Homeदेशगुजरात में कब्रिस्तान पर चला बुलडोजर, भड़के ओवैसी, कहा.. 'SC के आदेशों...

गुजरात में कब्रिस्तान पर चला बुलडोजर, भड़के ओवैसी, कहा.. ‘SC के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन’

Asaduddin Owaisi On Gujrat Bulldozer Action: गुजरात के कई ईलाकों में पिछले दिनों लगातार मुसलमानों के कथित अवैध संपत्तियों और इबादगाहों (दरगाहों) का ढहाया जा रहा है. इसी बीच गुजरात के बेट द्वारका में एक कब्रिस्तान को भी ध्वस्त कर दिया गया. इसपर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि द्वारका में की जा रही तोड़फोड़, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन है.

असदुद्दीन ओवैसी इस घटना पर भड़के

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात के द्वारका में तोड़फोड़ मुसलमानों और उनके इबादगाहों और कब्रिस्तानों को निशाना बनाते हुए की है. यह निंदनीय है.

‘तोड़फोड़ न्याय के सिद्धांतों का पालन किए बिना की गई’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “द्वारका में की जा रही तोड़फोड़, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन है. ऐसा इसलिए क्योंकि ध्वस्त किए गए कब्रिस्तान और दरगाह को सरकारी रिकॉर्ड में इसी रूप में मान्यता दी गई थी. सरकार ने कभी उनकी स्थिति को चुनौती नहीं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि हाल ही में की गई तोड़फोड़ प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किए बिना की गई.”

वक़्फ बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “यह बेहद निंदनीय है. इस तरह की तोड़फोड़ की घटनाओं से यह भी साबित होता है कि मोदी सरकार वक़्फ बिल में संशोधन कर वक़्फ के खिलाफ सुरक्षा को कमजोर क्यों करना चाहती है?”

spot_img
1,712FansLike
6,647FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe