Homeदेश'हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता...

‘हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता है,’ ASI के पूर्व डायरेक्टर के के मोहम्मद का बड़ा बयान

केके मोहम्मद ने कहा कि यदि हम हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने का प्रयास करेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता है, और भारत की स्थिति अफगानिस्तान और इजराइल जैसी हो सकती है. जो देश के लिए सही नहीं होगा.

Former ASI Director K K Muhammed Statement: इन दिनों अलग- अलग हिंदू संगठन देश भर के कई मस्जिदों के नीचे मंदिर होने का दावा कर रहे रहैं. साथ ही अदालत में याचिका दायर कर कई जगहों के जांच की मांग कर रहे हैं. इनमें से कुछ जगहों की जांच भी हो रही है. बाबरी मस्जिद के नीचे मंदिर होने के दावे से शुरू हुआ यह विवाद अब बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. इन दावों को लेकर हमेशा बयान बाजी होती रहती है. हिंदू संगठन के लोग कई पुरानी और मस्जिदों में मंदिर होने का दावा करते रहे हैं. इसी बीच आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के पूर्व डायरेक्टर के के मोहम्मद ने एक बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

संभल की शाही मस्जिद का हुआ था सर्वे

बता दें कि पिछले साल नवंबर में संभल की शाही मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावा करने के बाद सर्वे किया गया. जहां सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 5 मुस्लिमों की गोली लगने से मौत हो गई थी. अब इसी बीच ASI के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है.

‘हर जगह मंदिर ढूंढेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता है’

ASI के पूर्व डायरेक्टर के के मोहम्मद उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने यह बात कही. केके मोहम्मद ने कहा कि यदि हम हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने का प्रयास करेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता है, और भारत की स्थिति अफगानिस्तान और इजराइल जैसी हो सकती है. जो देश के लिए सही नहीं होगा.

‘इससे केवल अशांति मिलेगी’

आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर के के मोहम्मद ने कहा कि साक्ष्यों के आधार से स्पष्ट है कि कई मस्जिदों का निर्माण मंदिरों के ऊपर किया गया है. कई बार इसके साक्ष्य मिल चुके हैं. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि हम हर मंदिर में मस्जिद की तलाश करें. अगर ऐसा करते हैं तो इससे विवाद और अशांति के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि ऐसे विवादों को बैठकर सुलझाना चाहिए.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe