HomeदेशJust Media Research Foundation ने मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों...

Just Media Research Foundation ने मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों को सम्मानित किया

नई दिल्ली | मीडिया ट्रेनिंग ऑर्गेनाइज़ेशन, जस्ट मीडिया रिसर्च फाउंडेशन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में असाधारण प्रतिबद्धता के लिए समाज के उत्कृष्ट पत्रकारों और मीडिया संगठनों को बीते गुरुवार को दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया.

यह सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष मीडिया ओरिएंटेशन वर्कशॉप के दौरान दिया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के मीडिया छात्रों को प्रशिक्षित करना और उनका मार्गदर्शन करना था. इस कार्यक्रम के माध्यम से ज़िम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने, मीडिया साक्षरता बढ़ाने और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के फाउंडेशन के मिशन को मजबूत करने का काम किया गया.

पत्रकारिता में उत्कृष्टता को मान्यता व सम्मान

कार्यक्रम में, फाउंडेशन ने उन प्रतिष्ठित मीडिया पेशेवरों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी रिपोर्टिंग में सच्चाई, ईमानदारी और लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया है.

फाउंडेशन ने इन पत्रकारों के सम्मानित किया

  • नौशाद खान – वरिष्ठ पत्रकार
  • अशरफ अली बस्तवी – एशिया टाइम्स के मुख्य संपादक
  • शकीलुर रहमान – वरिष्ठ पत्रकार
  • मोहम्मद इरशाद आलम – मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर, संस्थापक, सदा टाइम्स
  • मोहम्मद अली – पत्रकार, सह-संस्थापक, जर्नो मिरर
  • मीर फैसल – पत्रकार, संस्थापक, द ऑब्ज़र्वर पोस्ट
  • द हिंदुस्तान गैजेट- न्यूज़ पोर्टल
  • शम्स तबरेज़ कासमी – मुख्य संपादक, मिल्लत टाइम्स
  • ज़ाकिर अली त्यागी – स्वतंत्र पत्रकार
  • मकतूब मीडिया – न्यूज़ पोर्टल
  • डॉ. अभय कुमार – स्वतंत्र पत्रकार

Just Media Foundation honored journalistsनैतिक पत्रकारिता की नैतिक पत्रकारिता की भूमिका पर ज़ोर

कार्यक्रम में बोलते हुए, जस्ट मीडिया रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक और संस्थापक मसीहुज़्ज़मा अंसारी ने आज के तेज़ी से बदलते रहे मीडिया परिदृश्य में नैतिक पत्रकारिता की भूमिका पर ज़ोर दिया.

अंसारी ने कहा, “सच्चाई और ईमानदारी को बनाए रखने में पत्रकारों की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. नैतिक पत्रकारिता जनता के विश्वास की नींव है, इसलिए हमें सटीक, जवाबदेह और ज़िम्मेदार रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देना जारी रखना होगा.”

वर्कशॉप में शामिल जर्नलिज्म के छात्रों और नए पत्रकारों को उनके काम की विश्वसनीयता और प्रभाव को बढ़ाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और डिजिटल उपकरणों का समुचित इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील और नैतिक होने के महत्व को भी बताया गया.

500 से अधिक मीडिया के छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है जस्ट मीडिया रिसर्च फाउंडेशन 

2021 में स्थापित जस्ट मीडिया रिसर्च फाउंडेशन एक पंजीकृत संगठन है जो युवा दिमागों को प्रशिक्षित करने और देश भर में मीडिया साक्षरता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और देशभर में मीडिया कार्यशालाओं और इंटर्नशिप के माध्यम से 500 से अधिक मीडिया के छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है. शोध, कार्यशालाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से, फाउंडेशन पत्रकारों को उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए सशक्त बनाता है.

फाउंडेशन ने सभी मेहमानों, पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया.

spot_img
1,712FansLike
6,649FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe