Bihar: बांका जिले में मदरसा के बच्चों से ज़बरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाया, वीडियो हुआ वायरल

Madrasa Children Forced To Chant Jai Shri Ram: बिहार के बांका जिले में मदरसा के बच्चों से ज़बरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बांका जिला के बाराहाट प्रखंड का बताया जा रहा है.

‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए मदरसों के बच्चों से मारपीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मदरसों के बच्चों को थप्पड़ मारा जा रहा है, गंदी गालियां दी जा रही है, उन्हें डराया जा रहा है. और उन्हें धमकाते हुए ज़बरदस्ती धार्मिक नारा ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में अपराधी मदरसों के बच्चों को ‘जय श्रीराम’  बोलवाने के बाद यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अब यहां तुमलोगों को कोई कुछ नहीं कर सकता है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बिहार पुलिस और बांका की जिला पुलिस को टैग करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

‘चार नाबालिग अपराधी गिरफ्तार’
बांका पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हए घटना की पुष्टि की. और घटना के सिलसिले में चार नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बांका पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की बैठक
पुलिस ने वायरल वीडियो के संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि बाराहाट थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडयो के संबंध में बांका पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बांका के अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाराहाट के थानाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. पुलिस ने आगे कहा कि वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है.

spot_img
1,708FansLike
6,686FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe