Madrasa Children Forced To Chant Jai Shri Ram: बिहार के बांका जिले में मदरसा के बच्चों से ज़बरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बांका जिला के बाराहाट प्रखंड का बताया जा रहा है.
‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए मदरसों के बच्चों से मारपीट
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मदरसों के बच्चों को थप्पड़ मारा जा रहा है, गंदी गालियां दी जा रही है, उन्हें डराया जा रहा है. और उन्हें धमकाते हुए ज़बरदस्ती धार्मिक नारा ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में अपराधी मदरसों के बच्चों को ‘जय श्रीराम’ बोलवाने के बाद यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अब यहां तुमलोगों को कोई कुछ नहीं कर सकता है.
मदरसा के बच्चों से ज़बरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने का आरोप…
वीडियो बिहार में बांका जिला के बाराहाट प्रखंड का बताया जा रहा है। जहाँ मदरसा के लड़कों से जबरन धार्मिक नारे लगवाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
महोदय @bihar_police कृपया मामले को… pic.twitter.com/Qblsu2wZPT
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 24, 2025
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बिहार पुलिस और बांका की जिला पुलिस को टैग करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
‘चार नाबालिग अपराधी गिरफ्तार’
बांका पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हए घटना की पुष्टि की. और घटना के सिलसिले में चार नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बाराहाट थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में बाँका पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया
.
.@bihar_police #HainTaiyaarHum #mahilahelpdesk#igbhagalpur#dmbanka#spbanka#cyberps pic.twitter.com/CELqJNL3fu— BANKA POLICE (@BANKA_POLICE) January 24, 2025
बांका पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की बैठक
पुलिस ने वायरल वीडियो के संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि बाराहाट थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडयो के संबंध में बांका पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बांका के अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाराहाट के थानाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. पुलिस ने आगे कहा कि वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है.