Homeदेशदिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन की कार्यवाही स्थगित

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन की कार्यवाही स्थगित

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के शुरू होने से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सदस्यों ने मौन रखकर श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यवाही में सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा को जानकारी दी कि दिल्ली में एक लाख 272 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. वहीं दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि हमारी विधानसभा में कोई कैमरा नहीं लगा है. इसके जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि कैमरे लगाने थे तो बीजेपी ने सरकार के खिलाफ विरोध किया था, कुछ एमएलए राज़ी नहीं थे, जल्द ही सब जगह कैमरे लगेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा (अमेंडमेंट) बिल 2022’ सदन के पटल पर रखा है. वहीं स्पीकर ने सदस्यों की सहमति से रोहतास नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन का सस्पेंशन रद्द कर दिया है. सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित हो गई है.

spot_img
1,712FansLike
6,649FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe