Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक लोकसभा में बुधवार, 2 अप्रैल को पास हो गया. विधेयक के पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी दिख रही है. देश के कई इलाकों में वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच वक़्फ़ संसोधन विधेयक को अपना समर्थन देने वाले नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है. आईए समझते हैं पूरा मामला क्या है…
नीतीश कुमार की पार्टी ने इस विधेयक का समर्थन किया
वक़्फ़ संसोधन विधेयक कल बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया गया था. इस बिल को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया था. लोकसभा में चली 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया. बिल के समर्थन में 288 और इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए. नीतीश कुमार की पार्टी ने इस विधेयक का समर्थन किया.
इस मुस्लिम नेता ने इस्तीफा देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए
लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक का समर्थन करने पर जेडीयू के सीनियर नेता और 21 ढाका के विधानसभा प्रत्याशी डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. कासिम अंसारी ने अपना इस्तीफा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए.
करोड़ों भारतीय मुसलमानों का यकीन टूट गया
मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि हम जैसे लाखों- करोड़ों भारतीय मुसलमानों का अटुट विश्वास था कि आप विशूद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं. लेकिन अब यह यकीन टूट गया.
मोहम्मद कासिम अंसारी ने आगे लिखा कि वक्फ संशोधन बिल के ताल्लुक से जेडीयू के स्टैंड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा दुख लगा है.