Chiluka Praveen Controversial Statement On Prophet Mohammad (SAW): देश में हर दिन कहीं ना कहीं से मुसलमानों के खिलाफी नफरती बयानबाजी की खबरे सामने आ ही जाती है. कभी किसी आम मुसलमान तो कभी किसी पद पर बैठे मुसलमान के खिलाफ विववादित बयान दी जाती है. बीते दिनों बीजेपी नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद कर्नाटक के बीजेपी के एमएलसी ने एक मुस्लिम आईएएस अधिकारी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसी बीच अब एक यूट्यूबर चिलुका प्रवीण ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिसके बाद इसका विरोध देखा जा रहा है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
AIMIM ने की सख्त कार्रवाई की मांग
यूट्यूबर चिलुका प्रवीण, U News नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. चिलुका ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिसके बाद मुस्लिमों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. इसी बीच AIMIM ने हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराने का दिया आदेश
AIMIM ने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा कि कल रात जैसे ही यूट्यूबर चिलुका प्रवीण (यू न्यूज) का पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ गुस्ताखी बयान बाजी का वीडियो वायरल हुआ और इसकी इत्तिला जैसा ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को मिली तो उन्होंने तुरंत AIMIM प्रतिनिधि को शिकायत दर्ज कराने की हिदायत दी.
पुलिस ने तलाश शुरू की
असदुद्दीन ओवैसी की अपील पर AIMIM के प्रतिनिधि ने रात में ही व्हाट्सएप के माध्यम से हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने रात ही से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर चिलुका प्रवीण की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इसके बाद आज सुबह यानी कि मंगलवार, 27 मई को AIMIM के एक प्रतिनिधि ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जहां एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि चिलुका प्रवीण और इस में शामिल तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.
On the instructions of AIMIM Chief Barrister @asadowaisi Sahab Today AIMIM Karwan MLA @kausarmohiuddin Sahab With Mustaq Ahmed PA To Owaisi Sahab & MIM Corporater Naseeruddin filed a formal complaint against YouTuber Praveen for making blasphemous remarks against Prophet Mohammed… pic.twitter.com/b3zjeedqBr
— AIMIM Karwan Constituency (@aimim_karwan1) May 27, 2025
यूट्यूबर चिलुका प्रवीण रात से फरार
बता दें कि इस घटना के बाद से ही यूट्यूबर चिलुका प्रवीण रात से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है.