लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान ने सोमवार को विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में विधानसभा सदस्य के पद की शपथ ली.
आजम खान अपने बेटे रामपुर के स्वार टांडा से समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सोमवार को लखनऊ पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद आजम खान अपने बेटे के साथ आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही में भी भाग लेंगे.
Lucknow | Samajwadi Party (SP) leaders Azam Khan and Abdullah Azam Khan take oath as MLAs in the Uttar Pradesh Assembly. pic.twitter.com/pYMhpEfWfP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
बीते दिनों जेल से बाहर आए आजम खान जेल में रहने के चलते अपने विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए थे. उनके विधानसभा सत्र में शामिल होने को लेकर लगातार संशय बना हुआ था. लेकिन रविवार देर रात्रि में आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ लखनऊ पहुंचे.
आजम खान लगभग सवा दो साल तक सीतापुर की जिला जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट से 19 मई को अंतरिम राहत मिलने के बाद 20 मई को जेल से बाहर निकले आजम खान लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी विधनमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य आज से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र में पहली बार नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित हो रही कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वर्ष 2022 के साथ ही आज से अठारहवीं विधान सभा का भी पहला सत्र होगा. सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित कराएगी.
Lucknow | Samajwadi Party MLAs protest inside the State Assembly against the state govt over various issues
The First session of the 18th UP Assembly commenced today pic.twitter.com/oDKYLrdSI3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि यूपी की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)