सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान ने ली विधायक पद की शपथ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान ने सोमवार को विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में विधानसभा सदस्य के पद की शपथ ली.

आजम खान अपने बेटे रामपुर के स्वार टांडा से समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सोमवार को लखनऊ पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद आजम खान अपने बेटे के साथ आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही में भी भाग लेंगे.

 

बीते दिनों जेल से बाहर आए आजम खान जेल में रहने के चलते अपने विधायक पद की शपथ नहीं ले पाए थे. उनके विधानसभा सत्र में शामिल होने को लेकर लगातार संशय बना हुआ था. लेकिन रविवार देर रात्रि में आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ लखनऊ पहुंचे.

आजम खान लगभग सवा दो साल तक सीतापुर की जिला जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट से 19 मई को अंतरिम राहत मिलने के बाद 20 मई को जेल से बाहर निकले आजम खान लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी विधनमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य आज से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र में पहली बार नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित हो रही कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वर्ष 2022 के साथ ही आज से अठारहवीं विधान सभा का भी पहला सत्र होगा. सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित कराएगी.

वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि यूपी की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe