India On Iran- Israel War: ईरान और इजराइल के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच भारत ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली करने की सलाह दी है.
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने आज यानी कि मंगलवार, 17 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं. उन सभी से अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और कॉन्टेक्ट नंबर उपलब्ध कराए.
⚠️
All Indian Nationals who are in Tehran and not in touch with the Embassy are requested to contact the Embassy of India in Tehran immediately and provide their Location and Contact numbers.Kindly contact: +989010144557; +989128109115; +989128109109@MEAIndia
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
इसके साथ ही तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए कॉन्टेक्ट नंबर (+989010144557, +989128109115, +989128109109) जारी किया है.
‘खुद के संसाधनों का इस्तेमाल करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं’
इससे पहले आज ही भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति), जो अपने खुद के संसाधनों का इस्तेमाल करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है.
⚠️
All Indian Nationals and PIOs who can move out of Tehran using their own resources, are advised to move to a safe location outside the City.— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
अमेरिका ने दी चेतावनी
वहीं इससे पहले अमेरिका ने भी लोगों से तेहरान को खाली करने को कहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि ईरान को उस डील पर साइन करना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें साइन करने के लिए कहा था. ये कितनी शर्म की बात है, लोग हताहत हो रहे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. मैंने इसे बार-बार कहा है.