America On Iran- Israel War: ईरान और इजराइल के बीच पांचवे दिन भी संघर्ष जारी है और यह तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ईरान, इजराइल के हमलों का करारा जवाब दे रहा है. इसी बीच कई देशों ने इजराइल और ईरान में मौजूद लोगों को सुरक्षित जगहों पर जानें की सलाह दी है. वहीं इसके साथ ही अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है.
अमेरिका ने लेवल-4 की चेतावनी जारी की
अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान जारी करते हुए सबसे उच्च स्तर यानी लेवल-4 की चेतावनी जारी की है. अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी हालात में अमेरिकी नागरिक इजरायल की यात्रा न करें.
अमेरिका ने क्या अपील की?
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल में मौजूदा सुरक्षा स्थिति बेहद अनिश्चित और खतरनाक है. अमेरिका ने नागरिकों को सशस्त्र संघर्ष, मौजूदा घटनाओं और तेजी से बिगड़ती आंतरिक अशांति को देखते हुए इजराइल की यात्रा न करने की सख्त चेतावनी दी है. विदेश विभाग ने अपने बयान में साफ किया कि अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए और हर हाल में अपनी सुरक्षा ध्यान में रखनी चाहिए. वहीं नागरिकों को किसी भी कारण से कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है.
लेबनान और सीरियाई सीमाओं की तरफ ना जानें की हिदायत
अमेरिका ने इसके साथ ही सख्त निर्देश जारी करते हुए उत्तरी इजराइल के लेबनान और सीरियाई सीमाओं के चार किलोमीटर (2.5 मील) के भीतर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है. इजराइली अधिकारियों ने मौजूदा हालातों को देखते हुए और सैन्य गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.
पांच दिनों से लगातार जारी जंग में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए
बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले पांच दिनों से जारी जंग में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के हमले में ईरान में अभी तक मरने वालों की संख्या 220 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 20 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.