Homeविदेशइजराइल ने राशन लेने के दौरान मासूम फिलिस्तीनियों पर की फायरिंग... 51...

इजराइल ने राशन लेने के दौरान मासूम फिलिस्तीनियों पर की फायरिंग… 51 लोग मारे गए, सैकड़ों घायल

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने मंगलवार, 17 जून की सुबह दक्षिणी शहर खान यूनिस में मुख्य पूर्वी सड़क के किनारे जमा हुए भीड़ पर गोलीबारी की, जिससे दर्जनों लोग मारे गए.

Isreal- Gaza War Update: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है वहीं दूसरी ओर इजराइल लगातार गाजा में हमले कर रहा है. इसी बीच इजराइली सैनिकों ने हमला कर के दर्जनों फिलिस्तीनियों को मार डाला. इसकी जानकारी फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दी.

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने अलजजीरा के हवाले से कहा कि गाजा में सहायता मांगने वाले दर्जनों फिलिस्तीनियों को इजराइली सैनिकों ने मार डाला और सैकड़ों को घायल कर दिया.

इजराइली सैनिकों ने भीड़ पर गोलीबारी की

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने आगे कहा कि इजराइली सैनिकों ने मंगलवार, 17 जून की सुबह दक्षिणी शहर खान यूनिस में मुख्य पूर्वी सड़क के किनारे जमा हुए भीड़ पर गोलीबारी की, जिससे दर्जनों लोग मारे गए.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Ministry of Health) ने बताया कि इजराइली सैनिकों के हमले में कम से कम 51 नागरिक मारे गए. हालांकि, नासिर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है. घायलों का ईलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है.

अल जजीरा की ही रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों की संख्या के बारे में रिपोर्ट अलग-अलग हैं.

‘इजराइली टैंकों ने फिलिस्तीनियों पर गोले दागे’

प्रवक्ता महमूद बसल ने आगे कहा कि इजरायली ड्रोन ने नागरिकों पर गोलीबारी की. कुछ मिनट बाद, इजराइली टैंकों ने नागरिकों पर कई गोले दागे, जिससे बड़ी संख्या में लोग शहीद हो गए और घायल हो गए. उन्होंने कहा कि भीड़ खाने के सामानों को पाने की उम्मीद में पहुंची हुई थी.

बता दें कि आज यानी कि मंगलवार, 16 जून को खाने के सामानों को लेने के दौरान सबसे ज्यादा लोग मारे गए. सिर्फ आज ही 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए. इससे पहले कल यानी कि सोमवार को 38 लोग मारे गए थे.

खाने का सामान लेने के दौरान इजराइल ने इतने फिलिस्तीनियों का मार डाला

रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (Gaza Humanitarian Foundation) से सहायता लेने के दौरान अभी तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह वितरण केंद्र (Distribution Points) संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल द्वारा समर्थित विवादास्पद गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा चलाए जाते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe